Advertisement
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव मिला
बिंदापाथर : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मेरालडीह गांव में रीता राय(29) नामक विवाहिता का शव पुलिस ने संदिग्धावस्था में बरामद किया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसीपहाड़ी निवासी शिबू राय ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें […]
बिंदापाथर : बिंदापाथर थाना क्षेत्र के मेरालडीह गांव में रीता राय(29) नामक विवाहिता का शव पुलिस ने संदिग्धावस्था में बरामद किया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका के पिता मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसीपहाड़ी निवासी शिबू राय ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें उसके ससुर उर्दी राय, सास ठाकुरमनी राय, देवर श्यामल राय पर मारपीट कर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
उसने कहा कि फोन पर किसी ने सूचना दी की उसकी बेटी रीता सीढ़ी से गिर गयी और उसकी स्थिति गंभीर है. इस सूचना पर मेरालडीह पहुंचा तो देखा कि बेटी मरी पड़ी है. मुंह से झाग निकला हुआ था. शिबूराय ने अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया है. आगे उसने बताया कि दस वर्ष पूर्व रीता राय की शादी मेरालडीह के अंजुलाल राय के साथ की गयी थी. शादी के बाद कुछ साल ठीक-ठाक चल रहा था.
उसका पति तमिलनाडु में निजी कंपनी में काम करता है. तीन वर्ष पूर्व सास, ससुर व देवर ने रीता के साथ मारपीट की थी. इसके बाद से उसकी बेटी तीन वर्ष से हांसीपहाड़ी स्थित अपने मायके में रह रही थी. दस दिन पहले दामाद ने तमिलनाडु से फोन किया और कहा कि घर में शादी है और उसे मेरालडीह बुलाया. यहां आने के बाद फिर से ससुराल वालों ने उसे तंग करना शुरू किया. बाद में उसकी मौत की सूचना मिली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement