नारायणपुर : शैक्षणिक अंचल नारायणपुर के कई विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चे पोशाक से वंचित रह गये है. जिस कारण बच्चे कक्षा में अपने को हीन भावना से देखते हैं. ऐसे कई परिवार है जो सरकारी मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहा हैं.
उनका बीपीएल सूची में नाम न होने के कारण वैसे परिवार के बच्चें सरकारी सुविधा से वंचित है. अभिभावकों ने इस संबंध में विभाग से मांग की है कि स्कूलों में सभी छात्रों को समान रुप से पोशाक का वितरण किया जाय.
विद्यासागर त्न सीताकाटा पंचायत के काशीटांड़ उमवि में पोशाक वितरण हुआ.कक्षा प्रथम से लेकर पंचम तक के छात्रों को पोशाक वितरण किया गया. पोशाक मिलने से बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया.
वह मुखिया श्रीमति सोरेन ने कहा सभी बच्चे रोज स्कूल आते रहे एवं तन-मन लगा कर पढ़े. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरनाथ दास, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश भील, निलंबर मंडल, सुरेश मंडल, रेखा देवी, पिंकी देवी आदि उपस्थित थे.