चौकीदारों ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना, कहा
जामताड़ा : झारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ 14 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के माध्यम से झारखंड सरकार को चेतावनी देते हुए चौकीदारों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गयी.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिरुद्ध आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदारों की मांग पूरी नहीं की गयी तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. पुलिस मेनुअल के निर्देश एवं महानिदेशक के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है. चौकीदारों का अपमान किसी भी हाल में बरदास्त नहीं की जायेगी. धरना प्रदर्शन के उपरांत 14 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया.