Advertisement
चापानलों की खराब स्थिति ने बढ़ायी ग्रामीणों की शिकन
जामताड़ा : प्रखंड के शहरपुरा पंचायत अंतर्गत शहरपुरा गांव में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान है. पानी के लिए लोगों को रात में ही पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है. कई ऐसे चापनल है जो महीनों से खराब है. जबकि कुछ का जलस्तर नीचे जाने से काफी देर में पानी आता है. गांव में […]
जामताड़ा : प्रखंड के शहरपुरा पंचायत अंतर्गत शहरपुरा गांव में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान है. पानी के लिए लोगों को रात में ही पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ती है. कई ऐसे चापनल है जो महीनों से खराब है. जबकि कुछ का जलस्तर नीचे जाने से काफी देर में पानी आता है. गांव में करीब 300 लोग रहते हैं. जिनके लिए दिनचर्या के कार्यो को करना मुश्किलों से भरा होता है.
क्या कहते हैं ग्रामीण
इस संबंध में गांव के ग्रामीण रजाउल असारी, अताउल अंसारी, कबीर अंसारी, अलताफ अंसारी, सद्दाम अंसारी समेत अन्य ने बताया कि गांव की समस्या से विभाग के अधिकारियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों को भी कई बार अवगत कराया. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत फंड में चापानल मरम्मती के लिये फंड नहीं है. फंड आते ही सभी खराब चापानल की मरम्मत करा दी जायेगी. वहीं विभाग के पदाधिकारी पंचायत को सारा व्यवस्था देने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.
क्या कहते हैं मुखिया
इस संबंध में पंचायत की मुखिया जिबोती सोरेन ने बताया कि चापानल मरम्मत मद में कोई फंड नहीं है. फंड आते ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement