नारायणपुर . कन्या मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक एवं सचिव के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर बीइइओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को किसी अन्य विद्यालय मंे प्रतिनियोजित करने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की.
कहा कि विद्यालय संचालन में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेेगा. एमडीएम संचालन को लेकर सचिव गौरी कुमारी एवं पारा शिक्षक मदन रजक में विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गयी थी. मामले को लेकर दोनों ओर से आवेदन दिया गया है.