पारा शिक्षक के निधन पर भड़के ग्रामीण
नारायणपुर : तीन साल से बिना मानदेय की नौकरी करते–करते नारायणपुर के पारा शिक्षक किशुन रजक ने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली. निधन से आक्रोशित ग्रामीणों व पारा शिक्षक संघ के सदस्यों ने शव को लेकर जामताड़ा–नारायणपुर मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
बाद में डीएसइ व थाना प्रभारी के समझाने बुझाने के बाद जाम हटाया जा सका. प्रशासन ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने, लंबित मानदेय का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. जाम के दौरान दर्जनों वाहन दिन भर खड़े रहे. यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा.