जामताड़ा : नारायणपुर थाना अंतर्गत रंगाबांध गांव में दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. गंभीर रूप से जले विवाहिता मुना देवी को इलाज के लिए जामताड़ा के एक नर्सिग होम में भरती कराया गया है.
चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में पीड़िता के भाई वासुदेव दास ने थाने में पति भरत दास, सास, चाचा ससुर व चाची सास के खिलाफ कांड संख्या 166/13 धारा 498 ए, 324, 326, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में वासुदेव दास ने कहा है कि उसकी बहन को आये दिन रुपये के लिए परेशान किया जाता था. ससुराल वाले कहते थे कि वो अपने मायके से रुपये लेकर आये. पुलिस ने मामला दर्ज कर पति भरत दास को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है. पीड़िता के एक बेटा और तीन बेटी है. पीड़िता का इलाज स्थानीय नर्सिग होम में किया जा रहा है. डॉ एसके गुटगुटिया ने उसकी स्थिति को नाजुक बताया है.