जामताड़ा : मिस कॉल से प्यार हुआ और घर से भाग कर मंदिर में शादी रचा ली. यह मामला करमाटांड़ प्रखंड के नवाडीहा गांव की है. यहां की रीता कुमारी छह मई को घर से यज्ञ स्थल पर जाने के लिये निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं है. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला.
इस मामले में लड़की के पिता ने करमाटांड़ थाना में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. इससे डर कर लड़की घर वापस आ गयी. इसके बाद करमाटांड़ पुलिस ने लड़की और उसके पति को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित किया.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने उसे जज के सामने पेश करने का निर्देश दिया. यहां लड़की का बयान लिया गया. लड़की ने कहा कि एक साल पहले मुजफ्फरपुर के रविशंकर कुमार का उसके मोबाइल पर मिस कॉल आया.
इसके बाद दोनों की रोज बात होने लगी और दोनों में प्यार हो गया. इतना ही नहीं रविशंकर करमाटांड़ स्टेशन उससे मिलने तक आने लगा. इसी बीच दोनों ने शादी करने का फैसला किया और छह मई को यज्ञ जाने के बहाने घर से वह भाग गयी और दरभंगा के श्यामा मंदिर में दोनों ने शादी कर ली.