28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… अधिक से अधिक लोगों को खादी बोर्ड देगा रोजगार: जयनंदू

कई जिलों में बोर्ड का कार्य चल रहा तेजी सेशिल्पकारों और ग्रामोद्योग के कामगारों में मिलेगा रोजगारप्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने दुमका जाने के क्रम में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना के पीछे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सशक्त करना था. यहां की परंपरा और […]

कई जिलों में बोर्ड का कार्य चल रहा तेजी सेशिल्पकारों और ग्रामोद्योग के कामगारों में मिलेगा रोजगारप्रतिनिधि, जामताड़ाझारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने दुमका जाने के क्रम में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना के पीछे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सशक्त करना था. यहां की परंपरा और प्रतिभा को अलग पहचान देना था. इस सपने को पूरा करने में झारखंड राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड लगातार कोशिश कर रहा है. शून्य से शुरू कर आज हमारा वार्षिक टर्न ओवर करोड़ों में पहुंच गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड देश का एक मात्र खादी बोर्ड है जो फायदे में चल रहा है. जिसका फायदा राज्य के लोगों को भी मिल रहा है. कौशल विकास पर जोर स्थापना काल से ही है. प्रशिक्षण के बाद 90 प्रतिशत राशि उपस्कर और बच्चा माल अनुदान के रूप में दिया जाता है. हमारे बनाये उत्पाद झारंखड में ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों में पसंद आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2015 में हम अधिक से अधिक लोगों को खादी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की दिशा में काम करेंगे. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के कार्य कई जिले में तेजी से चल रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए और शिल्पकारों और ग्रामोद्योग के क्षेत्र में काम करने वालों की सुविधा के लिए राज्य के प्रमुख जिलों रांची, डाल्टेनगंज, देवघर, हजारीबाग, चाईबासा और धनबाद में झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला कार्यालय स्थित है. मौके सोमनाथ सिंह, प्रकाश दुबे, सुकुमार सरर्खेल, तरुण गुप्ता, वीरेंद्र मंडल, बालेश्वर मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें