जामताड़ा: प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में मंगलवार को मनरेगा योजना में तेजी लाने को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने की. बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश देते हुए लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने को कहा. कहा कि जहां पर पुराने योजना को पूरा नहीं किया गया है उसकी जिम्मेवारी तय की जायेगी ताकि उक्त योजनाओं को पूरा किया जा सके. पुराने इंदिरा आवास योजना को पूरा नहीं किये जाने पर सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में 13वें वित्त आयोग में खर्च किये गये राशि का रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सहायक अभियंता कनीय अभियंता को भी योजना को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर बीपीओ प्रदीप टोप्पो, रामबचन पांडेय, सियाराम साहु, पूनम कुमारी, सौरभ भैया, राजीव रंजन, मुखिया देवीसन हांसदा, जया मुर्मू, श्यामा मांझी, पंचायत सचिव सनाउल अंसारी, दिलदार अली, मंगलमय मंडल मौजूद थे.