22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध प्रतियोगिता आयोजित

नाला : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया. संध्या रविदास प्रथम, सोनाली मित्र द्वितीय एवं बासंती दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर राजकिशोर […]

नाला : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में दर्जनों स्कूली छात्राओं ने हिस्सा लिया. संध्या रविदास प्रथम, सोनाली मित्र द्वितीय एवं बासंती दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर राजकिशोर पासवान ने प्रधानमंत्री जनधन योजना की भी जानकारी छात्राओं को दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शीला सोरेन, रश्मि कुमारी, शशिलता सोरेन शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थी.
फतेहपुर : झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक हंसराज सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का निरीक्षण मंगलवार को किया.
निरीक्षण के दौरान डीइओ सियावर प्रसाद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी तरुण कुमार घाटी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मथुरा मुमरू मौजूद थे. अधिकारियों की टीम ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खिजुरिया, कन्या मध्य विद्यालय फतेहपुर, राज्यकृ त उच्च विद्यालय फतेहपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान बाल पंजी, उपस्थिति पंजी, पुस्तकों के रख-रखाव आदि की जानकारी हेडमास्टर, शिक्षकों सहित बच्चों से भी ली गयी.
फतेहपुर : बीडीओ श्रीमान मरांडी ने मंगलवार को उत्क्रमित मध्यविद्यालय मीरगापहाड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय बंद पाया गया. बीडीओ श्री मरांडी ने बताया कि विद्यालय के बंद पाये जाने को लेकर डीइओ को सूचना दी गयी है.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान हेडमास्टर सहित विद्यालय पदस्थापित तीन पारा शिक्षक निर्धारित समयावधि से घंटों बाद भी विद्यालय नहीं पहुंचे. बताया कि संपर्क करने पर डीइओ सियावर प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के हेडमास्टर एवं संबंधित संकुल साधनसेवी से कारण पूछा जायेगा और उनके एक दिन के वेतन में कटौती भी की जायेगी. श्री प्रसाद ने बताया कि पारा शिक्षकों का एक दिन का मानदेय भुगतान पर भी रोक लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें