– 19 अगस्त 2011 को हुआ था स्टेडियम का उदघाटन- तब से अब तक नहीं हुई कोई भी खेलकूद प्रतियोगिता- चोरी हो गयी खिड़की व दरवाजा- जर्जर होने लगा भवन, निकलने लगे टाइल्स- टूटने लगी है स्टेडियम की चहारदीवारीप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर प्रखंड के बथनबाड़ी-कारीटांड के बीच बना स्टेडियम का ताला तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं खुल सका. सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया गया. पूर्व विधायक विष्णु प्रसाद भैया, जिले के निवर्तमान उपायुक्त कृपानंद झा एवं उपविकास आयुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने 19 अगस्त 2011 को इसका उदघाटन भी किया था. लेकिन इसके बाद स्टेडियम का रूख किसी ने नहीं किया न ही आज तक किसी प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता या कोई प्रोग्राम का आयोजन ही किया गया है.खुल रही पोल: इस स्टेडियम के निर्माण के समय संवेदक के द्वारा जो अनियमितता बरती गई थी अब उसकी भी पोल खुलने लगी है. स्टेडियम भवन चारों ओर क्षतिग्रस्त तो हुआ ही है इसकी चहारदीवारी भी कही-कहीं से गिर गयी है. स्टेडियम के कमरों की बिजली वायरिंग व टाइल्स, बेसिन, खिड़कियों में लगे कांच सभी तोड़ दिये गये हैं. यही नहीं इस स्टेडियम के मुख्य दरवाजे पर लगा लोहे का गेट, कमरों का दरवाजा उखाड़ कर चोर ले गये हंै. ग्रामीण प्रमोद बैद्य, जयमंगल सिंह, पप्पू मंडल, नरेश पाठक, दिनेश मिश्रा आदि ने कहा कि इस स्टेडियम के निर्माण के बाद अगर विभाग द्वारा यहां एक गार्ड की व्यवस्था की जाती तो आज यह स्थिति नहीं होती. लोगों ने विभाग से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ओके… तीन साल बाद भी नहीं खुला स्टेडियम का ताला
– 19 अगस्त 2011 को हुआ था स्टेडियम का उदघाटन- तब से अब तक नहीं हुई कोई भी खेलकूद प्रतियोगिता- चोरी हो गयी खिड़की व दरवाजा- जर्जर होने लगा भवन, निकलने लगे टाइल्स- टूटने लगी है स्टेडियम की चहारदीवारीप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर प्रखंड के बथनबाड़ी-कारीटांड के बीच बना स्टेडियम का ताला तीन साल बीत जाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement