नारायणपुर : गोविंदपुर–साहिबगंज हाइवे के विस्थापितों के बीच शनिवार को मुआवजा राशि का वितरण शिविर लगा कर किया गया.
जिला भू अजुर्न पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कहा कि सड़क निर्माण में कोई बाधा न बनें, जो भी समस्या है उसका समाधान शीघ्र कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि करीब सौ लोगों को चेक प्रदान किया गया. मौके पर नाजिर निर्मल हांसदा आदि मौजूद है.