प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को जामताडा के विस्थापितों की समस्या को लेकर डीवीसी के प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में डीवीसी प्रबंधन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान विधायक ने कई मांगों को उठाया. कहा कि 2690 विस्थापित बेघर हैं डीवीसी विस्थापितों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि जमीन उनकी है, पानी उनका फिर भी उन्हें सुविधाओं से वंचित रखा गया है. यह सरासर अन्याय है. उन्होंने कहा कि अब विस्थापितों की समस्याओं को हल कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. उन्होंने कहा कि विस्थापित कष्ट में रहे इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. विस्थापितों ने अपनी जमीन दी लेकिन ना तो उन्हें बिजली मिली, ना पानी, ना स्वास्थ्य की व्यवस्था करायी गयी. बीपीएल धारियों को आवास भी मुहैया कराये जाने का प्रावधान है वो भी नहीं मिला. विस्थापितों के बच्चे बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी भी डीवीसी में नहीं दी गयी. डीवीसी की मंशा है सिर्फ बिजली उत्पादन करो और लूटो. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि विस्थापितों की मांग को जल्द पूरा किया जाय. डीवीसी प्रबंधन की लालफीताशाही नीति को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अब तक सबने यहां के विस्थापितों को ठगा है. अब इन्हें कोई नहीं ठगेगा. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा जामताड़ा को 15 मेगावाट बिजली मिल रही है इसे बढ़ाया जाय. मौके पर वासुदेव महतो, हाविश मिल्लाह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.——————————–फोटो : 05 जाम 21
BREAKING NEWS
डीवीसी प्रबंधन के साथ विधायक ने की बैठक, कहा
प्रतिनिधि, जामताड़ाजामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मंगलवार को जामताडा के विस्थापितों की समस्या को लेकर डीवीसी के प्रबंधन के साथ बैठक की. बैठक में डीवीसी प्रबंधन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान विधायक ने कई मांगों को उठाया. कहा कि 2690 विस्थापित बेघर हैं डीवीसी विस्थापितों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement