जामताड़ा : नगर पंचायत उपचुनाव को लेकर उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने पदाधिकारियों के साथ अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड नंबर चार का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करें.
किसी प्रकार की कोई वाद-विवाद न हो. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा. मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कार्मिक कोषांग, गश्ती दल, सुरक्षित मतदान दल, ब्रजगृह, ऑब्जर्बर सहित अन्य की जानकारी पदाधिकारियों से प्राप्त लिया. बताते चले कि नामांकन प्रक्रिया दो से आठ मई तक चलेगी. 26 मई को वार्ड पार्षद उप चुनाव होना है. नौ मई को नामों की जांच और सत्यापन की जायेगी. 11 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है.
चुनाव के लिए यहां कर्मचारी भवन में एक और कन्या मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजबली शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चना मेहता, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सीओ हेमा प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.