फोटो : 26 जाम 03नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा झारखंड दिशोम पाटी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. गांधी मैदान से सुभाष चौक तक रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व जिला संयोजक सिकंदर टुडू ने की. 2000 वाली डोमिसाइल नीति नहीं चलेगी का नारा लगाया. मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक सिकंदर टुडू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो 2000 वाली डोमिसाइल नीति लागू करने की बात कही है उसे अविलंब वापस लें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस तरह की बयान-बाजी करना बंद करे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आदिवासी और मूल वासियों के साथ हमेशा से धोखा होता आया है और आज भी हम लोगों की भावना और भविष्य से खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2000 की नीति लागू कर सीएम तीन लाख बाहरी को झारखंड में नौकरी देने की मंशा बना रहे हैं. जिसे हम लोग कभी पूरा नहीं होने देगें. उन्होंने कहा कि रघुवर दास संविधान के अनुच्छेद 16 और 309 पढे़ सब कुछ पता चल जायेगा. सीएम आदवासी और यहां के मूलवासी का विरोधी है. साथ ही. झारखंड मुक्ति मोरचा की चुप्पी से साफ पता चलता है कि ये भी हम लोगों का विरोधी है. मौके पर गोपाल सोरेन, राजेश बेसारा, महादेव टुडू, सौदा मुर्मू, जियाराम हेंब्रम, नाजीर सोरेन, बनेश्वर टुडू, लखिश्वर सोरेन, विमोली मुर्मू, मितिका मरांडी, दिलीप मरांडी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके…. झारखंड दिशोम पार्टी ने फूंका सीएम का पुतला
फोटो : 26 जाम 03नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा झारखंड दिशोम पाटी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. गांधी मैदान से सुभाष चौक तक रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व जिला संयोजक सिकंदर टुडू ने की. 2000 वाली डोमिसाइल नीति नहीं चलेगी का नारा लगाया. मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement