23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…… मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर कुंभरगेडि़या के ग्रामीण

फोटो : 26 जाम 10 कुंभरगेडि़या गांव की जर्जर सड़क. मुरलीपहाड़ी . कु ंभरगेडि़या गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. गांव में आज भी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी कई मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण गांव का विकास नहीं हो पाया है. करीब 500 आबादी वाले इस गांव […]

फोटो : 26 जाम 10 कुंभरगेडि़या गांव की जर्जर सड़क. मुरलीपहाड़ी . कु ंभरगेडि़या गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. गांव में आज भी बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी कई मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण गांव का विकास नहीं हो पाया है. करीब 500 आबादी वाले इस गांव को उपेक्षित रखना लोगों को काफी खल रहा है. ग्रामीण गुल मोहम्मद, रीतू राय, अनिल सोरेन, असर हांसदा, जियाउल अंसारी, अमीर जलील ने कहा कि गांव में पहले राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण के तहत बिजली बहाल किया गया था. बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से साल भर से गांव में अंधेरा है. चलने लायक सड़क भी नहीं है. लोग पगडंडियों से आना-जाना करते हैं. बरसात के दिनों में समस्या बढ़ जाती है. वहीं पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की तो गांव में स्थिति ठीक ठाक नहीं है. जिस कारण ग्रामीणों को इससे भी काफी परेशानियां होती है. ग्रामीणों ने इस समस्या से विभागीय अधिकारियों तथा अपने जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया. लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने विभाग से इस समस्या को दूर करने की मांग की है. बोरवा पंचायत के मुखिया लगोरी सोरेन ने कहा कि गांव की इस समस्या के समाधान की दिशा में पहल करवाने का प्रयास करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें