जामताड़ा नगर : भूकंप के झटके से जामताड़ा प्रखंड के चैंगाइडीह पंचायत भवन में दरार आ गयी. करीब 40-42 सेकेंड तक आये भूकंप ने पूरे शहर सहित भारत और नेपाल को भी दहला दिया.
वहीं जिले के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय सहित काम कर रहे सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मी कार्यालय छोड़ कर बाहर भागे ओर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे. उसके बाद अपने परिजनों की खैर-खबर के लिए दूरभाष पर सूचना ली. वहीं शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग अपनी जान बचाने को घर से बाहर भागे.
घर से बाहर निकल बचायी जान
मिहिजाम : नेपाल में उत्पन्न प्रलयंकारी भूकंप के झटके मिहिजाम समेत आसपास के इलाके में भी लोगों ने महसूस किये. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे यहां कुछ सेंकैड के लिए झटके महसूस किये गये.
भूकंप के झटके के बारे में कई लोग अनभिज्ञ रहे तो कई ने झटके की चर्चा की. झटके महसूस होते ही लोग घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आये. घरों, कार्यालयों तथा दुकानों आदि पर रहने वाले लोगों को झटके महसूस करने के बाद सुरक्षित स्थान की ओर भागे. नारायणपुर. नारायणपुर सहित सभी ग्रामीण इलाकों में आज दिन के साढ़े ग्यारह बजे के आसपास भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया. हालांकि इसकी तीव्रता कम रहने के कारण अनहोनी की कहीं कोई खबर नहीं है.
दो विद्यालय की दीवारें हो गयी कमजोर
सरैयाहाट में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. हालांकि कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. सरैयाहाट स्थित मध्य विद्यालय और खोजवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन के दीवार मे दरार आ गयी है.