जामताड़ा: घटवार आदिवासी महासभा के रामश्रय सिंह ने कहा है कि विश्व के सार्वजनिक प्रतिष्ठान के इतिहास का सबसे बड़ा धोखा व जालसाजी मैथन और पंचेत डीभीसी ने किया है.
नौ हजार गैर विस्थापितों को प्रावधान के विरुद्ध अवैध रूप से विस्थापित बना कर नियोजन किया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया था.
जिसमें जामताड़ा जिला को भी उपायुक्त के माध्यम से जांच रिपोर्ट तैयार करना था. लेकिन जामताड़ा जिला के सीआइ इसमाइल टुडू ने अवैध रूप से विस्थापित बन कर नौकरी लेने वाले से मनचाहा रकम ले कर मुख्यमंत्री के आदेश को दबाने का काम किया. श्री सिंह ने उपायुक्त के माध्यम से मांग किया है कि इसकी जांच सीबीआइ से करवायी जाय.