Advertisement
मधुपुर जिला बना तो होगा कश्मीर-सा माहौल
जामताड़ा में सांसद निशिकांत ने दिया विवादित बयान जामताड़ा : जब तक सांसद हैं, तब तक मधुपुर के जिला बनने का विरोध करते रहेंगे. उक्त बातें गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि मधुपुर को जिला बनाने के लिए कुछ लोग जोर दे रहे हैं. अगर मधुपुर […]
जामताड़ा में सांसद निशिकांत ने दिया विवादित बयान
जामताड़ा : जब तक सांसद हैं, तब तक मधुपुर के जिला बनने का विरोध करते रहेंगे. उक्त बातें गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने जामताड़ा में प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि मधुपुर को जिला बनाने के लिए कुछ लोग जोर दे रहे हैं. अगर मधुपुर जिला बन जाता है तो वहां का माहौल पाकुड़ व कश्मीर की तरह हो जायेगा. क्योंकि मधुपुर अल्संख्यक बहुल क्षेत्र है. इसलिए इसे कतई जिला नहीं बनना चाहिए.
क्रूड ऑयल चोरी मामले की सीबीआइ जांच करायें सरकार: गोड्डा सांसद ने कहा कि हाल के दिनों में पाइप लाइन से क्रूड ऑयल व्यापक पैमाने पर चोरी हुई है. अब तक जो आंकड़े पुलिस को मिले हैं उसके तहत 518 टैंकर क्रूड ऑल विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन से चोरी हुई है.
एक टैंकर में करीब 35 से 40 लाख रुपये का क्रूड ऑयल लोड होता है. जिससे सरकार को 200 करोड़ से भी अधिक के राजस्व का नुकसान हुआ है. सांसद ने कहा कि इस बड़े मामले को लेकर उन्होंने डीजीपी से बात की है. उन्होंने डीजीपी से मांग की है कि वो स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करें या इस केस सीबीआइ से जांच करवायें. सीबीआइ जांच हुई तो साफ हो जायेगा कि इस घोटाले में किसका हाथ हैं. इसमें पुलिस और माफि या गठजोड़ खुलासा हो जायेगा.
जामताड़ा-मिहिजाम में पाइप लाइन से गैस आपूर्ति : उन्होंने बताया की जामताड़ा की गृहिणियों के लिये खुशखबरी है. शीघ्र ही बरौनी और सिंदरी गैस पाइप लाइन का कार्य शुरू हो रहा है.
इससे जामताड़ा व मिहिजाम के लोगों को पाइप के जरिये गैस उपलब्ध कराया जायेगा. 2019 तक यहां के लोगों को गैस की आपूर्ति पाइप लाइन से शुरू हो जायेगा.
संताल के हर जिले में खुलेगा कृषि विद्यालय
उन्होंने बताया की संतालपरगना में कृषि विद्यालय खोला जाना है. इसके लिए संतालपरगना के सभी डीसी को कृषि मंत्री ने पत्र भेज दिया जायेगा. सभी डीसी जमीन का चयन कर सरकार को जमीन उपलब्ध करवायें. जामताड़ा जिले में भी जमीन मिलेगा तो यहां भी कृषि विद्यालय खुल सकता है. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र मंडल, सोमनाथ सिंह, मोहन शर्मा, मनीष दूबे सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement