तालझारी : थाना क्षेत्र महाराजपुर नयाटोला गांव में पांच से सात हथियार बंद लोगों ने एक घर में घुस कर हजारों रुपये की नकदी व अन्य समान को लूट लिये. पीड़ित चकीया महतो ने बताया है कि वह अपने पिता शामभजु महतो के साथ घर में सोया हुआ था. आधी रात को अज्ञात लोग घर में घुसे और मारपीट की.
साथ ही घर में रखे नगद पांच हजार रुपय, इंवाइटर, टीबी, जेवरात आदि सामन ले गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस गांव पहुंची और जायजा लिया. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.