जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. वर्ष 2014 में सहाना गांव के अजय मिश्रा के यहां डकैती कांड को अंजाम देने वाला बुधुवा मियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन लोगों ने डकैती ही नहीं बल्कि घर के सभी सदस्यों को बुरी तरह पीटा भी था.
ज्ञात हो की जब यह घटना हुई थी उस वक्त जामताड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही उनके पास से सारा सामान की भी बरामद कर लिया था. बताते चले की बुधुवा मियां की तलाश बिहार, झारखंड एवं बंगाल की पुलिस को कई डकैती कांड में है. इन राज्यों में भी वो डकैती कांड का अभियुक्त है.