बिंदापाथर : आसनबेड़िया पंचायत अंर्तगत दोमुहानी गांव आज भी विकास के लिए तरस रहा है. यहां की सड़क आज भी जर्जर है. जगह-जगह बड़े-बड़े निकलने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
वहीं गांव से स्कूल जाने वाली पुलिया भी टूट गयी है. यही स्थित वनटोला की है. वनटोला की सड़क जहां कच्ची एवं जर्जर है. गांव की आगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति भी काफी खस्ता है. ग्रामीण पेंशन व राशनकार्ड की आस में है.