रानीश्वर : बाल विकास परियोजना के तहत संचालित प्रखंड के चार आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व एक सहायिका का चयन अप्रैल महीने में गांवों में आमसभा आयोजित किया जायेगा़ रानीश्वर के सीडीपीओ की अध्यक्षता में चयन किया जायेगा़ गोबिंदपुर पंचायत के श्यामसुंदरपुर, पाथरा पंचायत के पाथरा गांव के तीन नंबर केंद्र के सेविका चयन 13 अप्रैल को किया जायेगा़
14 को आसनबनी के तीन नंबर केंद्र पर सेविका व हरिपुर पंचायत के पाकुड़िया केंद्र के सहायिका चयन के लिए आमसभा किया जायेगा़ 15 अप्रैल को मोहुलबोना पंचायत के आलूबेड़ा केंद्र के सेविका चयन के लिए आमसभा आयोजित किया जायेगा़ सेविका व सहायिका चयन की चयन की खबर सुनते ही संबंधित पंचायत के लोग सक्रिय हो उठा है़ अपने परिवार के महिला सदस्य का चयन कराने के लिए प्रयास तेज कर दिया है़ उल्लेखनीय रहे कि श्यामसुंदरपुर में सेविका सेवानिवृत्त हो जाने से वहां दो साल से पद रिक्त है़ वहीं आलूबेड़ा में सेविका को विभाग द्वारा बरखास्त कर दिये जाने से वहां भी दो साल से ज्यादा समय से सेविका का पद रिक्त है़