नाला: ड्रीम्स वींग्स संस्था के तत्वावधान में बारघरिया स्थित डॉ बासुदेव बेसरा मेमोरियल स्टेडियम में नि:शक्तों के बीच एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का आरंभ बारहघरिया बनाम निलजुडि़या के बीच क्रिकेट मैच के साथ हुआ. जिसमें बरहघरिया की टीम ने एक रन से मैच जीता.
तत्पश्चात 100 मीटर की दौड़ मेंे दारा सिंह राय, फटिक गुईं, उकील मोहली एवं 200 मीटर की दौड़ में जबरूद्दीन अंसारी, तापस बैरा, सचिन मित्रा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. ट्राइसाइकिल रेस में दारा सिंह राय, उकील मोहली, रबीलाल बास्की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये.
इसके अलावा गोला फेंक में तापस बैरा ने प्रथम, सचिन मित्रा ने द्वितीय एवं जबरूद्दीन अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. समारोह के मुख्य अतिथि सह ड्रीम्स वींग्स के अध्यक्ष सह उपस्थित राजेश यादव, विशिष्ट कालीपद राय, मणिशंकर यादव, विकास महतो आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नि:शक्त युवाओं में खेल प्रतिभा को तलाशने का काम संस्था करेगी. मौके पर संस्था के खकन हालदार, अतित कुमार माजि आदि उपस्थित थे.