21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित नहीं आते शिक्षक

बिलकांदी पंचायत के कई स्कूलों का हाल बेहाल रानीश्वर : प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के कई स्कूलों के शिक्षक नियमित स्कूल नहीं पहुंचते हैं. कभी कभी बच्चे जरूर स्कूल पहुंच जाते हैं. लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचने या देर से पहुंचने से बच्चे वापस घर लौट आते हैं. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पदाधिकारी से किये जाने […]

बिलकांदी पंचायत के कई स्कूलों का हाल बेहाल

रानीश्वर : प्रखंड के बिलकांदी पंचायत के कई स्कूलों के शिक्षक नियमित स्कूल नहीं पहुंचते हैं. कभी कभी बच्चे जरूर स्कूल पहुंच जाते हैं. लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचने या देर से पहुंचने से बच्चे वापस घर लौट आते हैं.

ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पदाधिकारी से किये जाने पर भी संबंधित शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से वैसे शिक्षकों का मनोवल बढ़ जाता है. दूसरी ओर गांव के गरीब बच्चे स्कूली शिक्षा पाने से वंचित हो रहे हैं. बिलकांदी पंचायत के मुखिया कालचरण बेसरा भी मानते हैं कि कई स्कूलों में शिक्षक समय पर और नियमित स्कूल नहीं पहुंचते हैं.

पंचायत के प्राथमिक विद्यालय श्यामपुर, सिउलीबोना , बांसबोना आदि स्कूलों के शिक्षक अनियमित हैं. श्यामपुर स्कूल के एकमात्र शिक्षक अशोक यादव प्राथमिक विद्यालय चाउलिया भवन निर्माण कार्य का ठेकेदार बन गये हैं. सिउलीबोना एकमात्र शिक्षक सितेश मंडल को अन्यत्र प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

बदले में दूसरे स्कूल से एक पारा शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. पारा शिक्षक भी नियमित स्कूल नहीं जाते हैं. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसबोना में सरकारी शिक्षक का पद रिक्त है. यहां तीन पारा शिक्षक हैं.

तीनों पारा शिक्षक नियमित नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के पारा शिक्षक समय पर नहीं आते हैं तथा समय से पहले ही चले जाते हैं. पारा शिक्षक ों इस रवैये ये ग्रामीण काफी परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें