फोटो : 22 जाम हंगामा करते लोगप्रतिनिधि, कुंडहित मामुली बुखार पर कुंडहित सीएचसी से मरीज को रेफर कर देने पर परिजनों ने घंटों बवाल काटा. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुंडहित अस्पताल में चार-चार चिकित्सकों के रहने के बाद भी मरीजों को ठीक से देखा नहीं जाता. आज सुबह 9 बजे कुंडहित निवासी मेघनाद लौहार को जब परिजनों ने लाया तो मात्र एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुपर्णा दत्त ड्यूटी पर थी. मरीज को तेज बुखार, सिर दर्द रहने को लेकर उसे रेफर कर दिया, जिस पर परिजनों ने गरीब कह कर अस्पताल में ही चिकित्सा कराने की अपील की. लेकिन चिकित्सक ने ब्रेन मलेरिया होने के शक पर उसे रेफर कर दिया. मरीज मेघनाद लौहार की मां मेनका लौहार ने कहा कि घर सामान गिरवी रख कर गाड़ी कर भेजा जा रहा है. मौके पर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार से परिजन मिलने पहुंचे तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गायब मिले. किसी ने कहा कि प्रभारी जामताड़ा में रहते हैं. परिजनों ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के नाम खर्च तो कर रही है. लेकिन अस्पताल में न तो दवा, जांच और न ही चिकित्सक मिलते है. मौके पर सनातन मंडल, उज्ज्वल लौहार, मौरा चांद लौहार, टिंकु लौहार, भीम लौहार, काजल लौहार, विजय लौहार सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बुखार के मरीज को रेफर करने पर हंगामा
फोटो : 22 जाम हंगामा करते लोगप्रतिनिधि, कुंडहित मामुली बुखार पर कुंडहित सीएचसी से मरीज को रेफर कर देने पर परिजनों ने घंटों बवाल काटा. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुंडहित अस्पताल में चार-चार चिकित्सकों के रहने के बाद भी मरीजों को ठीक से देखा नहीं जाता. आज सुबह 9 बजे कुंडहित निवासी मेघनाद लौहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement