21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन में निभाई रिश्तेदारी

मिहिजाम : आइएचएसडीपी योजना में आवासों के आवंटन में खूब रिश्तेदारी निभायी गयी. वार्ड संख्या 18 की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि डीपीआर नंबर पर दो आवास सास-बहू को बांट दिये गये. कहीं साला बहनोई को आवास बांटा गया तो कहीं सगी बहनों को अलग-अलग आवास बांटे गये. वार्ड में 94 लाभुकों को […]

मिहिजाम : आइएचएसडीपी योजना में आवासों के आवंटन में खूब रिश्तेदारी निभायी गयी. वार्ड संख्या 18 की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि डीपीआर नंबर पर दो आवास सास-बहू को बांट दिये गये. कहीं साला बहनोई को आवास बांटा गया तो कहीं सगी बहनों को अलग-अलग आवास बांटे गये.
वार्ड में 94 लाभुकों को आवास आवंटित किये गये. जिसमें 42 लाभुकों का चयन समिति द्वारा सत्यापन के बाद किया गया. सत्यापित लाभुकों में 40 लाभुकों की अभिलेख जांच की गयी और 41 लाभुकों का योजना स्थल पर जांच किया गया. जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के दिशा -निर्देश की खुलेआम अवहेलना की गयी. सत्यापित लाभुकों की सूची का अनुमोदन बोर्ड द्वारा नहीं कराया गया.
ऐसे लाभुकों का भी चयन किया गया जो बीपीएल सूची में नाम ही नहीं है और न ही निर्धन थे. सूचना पट्ट और वेबसाइट पर लाभुकों की सत्यापित सूची का प्रकाश शीघ्र करना था, लेकिन जितनी जल्दी योजना को बंदरबांट करने में दिखाई गयी, उतनी जल्दी नियमों का पालन करने में नहीं दिखाई गयी. आवास निर्माण के दिशा-निर्देश की कंडिका 9 एवं 10 की सबसे अधिक अवहेलना की गयी. जिसमें किसी भी योग्य लाभुक को तकनीकी सेवा प्रदान नहीं किया गया. राशि भुगतान से पूर्व कनीय अभियंता द्वारा जांच नहीं कराया गया.
केवल वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर राशि का भुगतान कर दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नियमों की अनदेखी कर योजना का क्रियान्वयन किया गया जो आपराधिक साजिश की ओर इशारा करता है. ऐसे लोगों को आवास बांटे गये जो योग्यता नहीं रखते थे. जांच से पता चला कि जिन अतिरिक्त 52 लाभुकों का समिति द्वारा चयन नहीं किया गया, वे पूरी तरह से अवैध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें