प्रतिनिधि, नालाविद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो. साथ ही गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का उद्देश्य व शिक्षा का अधिकार अधिनियमों के मापदंडों का अनुपालन हो इसको लेकर सभी विद्यालयों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. यह बातें बुधवार को बीइइओ मर्शीला सोरेन ने कही. उन्होंने सभी सीआरपी तथा बीआरपी के साथ सामूहिक रूप से कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. इसमें मवि महेशामंुडा, प्रावि बाघाकुड़ी, उप्रावि इचागुडू, उप्रावि बगछेरा, प्रावि जामबेदिया, उप्रावि छोटारामपुर, उप्रावि कास्ता, प्रावि पलास्थली, उप्रावि पलन, प्रावि बेगेजुड़ी आदि विद्यालय है. इस दौरान सरेशकुुंडा विद्यालय में चावल के अभाव में एमडीएम बंद पाया गया. कई विद्यालयों में 75 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक उपस्थिति पायी गयी. वहीं बीइइओ ने प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को एसएमसी की बैठक नियमित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सीआरपी लक्ष्मण चंद्र माजी, परिमल मंडल, हरिशंकर मंडल, समीर चंद्र महतो, समर लायक, रासबिहारी झा, दीनानाथ मंडल, साधन राणा, राकेश जायसवाल आदि थे.
ओके ::: विद्यालयों में हो बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति : बीइइओ
प्रतिनिधि, नालाविद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो. साथ ही गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का उद्देश्य व शिक्षा का अधिकार अधिनियमों के मापदंडों का अनुपालन हो इसको लेकर सभी विद्यालयों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. यह बातें बुधवार को बीइइओ मर्शीला सोरेन ने कही. उन्होंने सभी सीआरपी तथा बीआरपी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement