जामताड़ा : समाज कल्याण समिति द्वारा चित्रंकन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसमें नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. पहली बार चित्रंकन प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की. प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं पहुंचे थे.
मौके पर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की जिले में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है. यहां पर इतने छात्र को एक जगह पर एकत्रित देख कर ही पता लगाया जा सकता है कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है.
उन्होंने कहा की आने वाले समय में निश्चित ही हमारे जिला के बच्चे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरायेंगे.