कुंडहित : विकास भवन में पंचायत सचिव, जनसेवक एवं रोजगार सेवक की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार ओझा के अध्यक्षता में बुधवार को की गयी. बैठक में बीआरजीएफ योजना 2015-16 के लिये तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. इंदिरा-आवास योजना 15-16 की कार्य योजना की तैयारी की गयी.
13वें वित्त आयोग मनरेगा में आधार सीडिंग एवं वित्तीय प्रगति, बीआरजीएफ 2014-15 का वित्तीय प्रगति प्रतिवेदन 2013-14 तक के सभी आवासों को 31 मार्च तक हर हाल में पूरा करना है. 2013-14 तक के सभी योजनाओं को इस माह के अंत तक पूर्ण करना है. मौके पर कनीय अभियंता जनार्दन प्रसाद मंडल, आलोक दास, कुंदन कुमार, कुमार आशिष सहित पंचायत सचिव, जनसेवक एवं रोजगार सेवक मौजूद थे.