जामताड़ा: स्थानीय रेड क्रॉस सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष सुकुमुनी हेंब्रम ने की. बैठक में जिप उपाध्यक्ष आनंद लाल मरांडी, सिविल सर्जन डॉ वीके साहा, डॉ एके घोष, डॉ राजदेव मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी ली. जानकारी के उपरांत उन्होंने कहा कि यहां सभी योजनाएं पेन और पेपर पर ही चल रही है.
उन्होंने सिविल सर्जन से स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था पर रिपोर्ट मांगी. वहीं उन्होंने कहां की एनआरएचएम के तहत जो काम किया जा रहा है उसमें तेजी लाये. मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार करें जिससे आने वाले दिनों में लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो और जनता को सुविधाओं का लाभ मिले.