जामताड़ा कोर्ट. झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय निर्देश पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं स्थानीय नीति बनाये बगैर नौकरी में नियुक्ति के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन सोमवार को समाहरणालय के समक्ष किया जायेगा.
संबंध में जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने बताया कि पूरे प्रदेश में दो मार्च के दिन जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है.
इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और स्थानीय नीति बनाये बिना राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति किये जाने का विरोध प्रकट किया जायेगा. इस धरना प्रदर्शन में जिला क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर के सदस्य भाग लेंगे. धरना प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा जायेगा.