जामताड़ा कोर्ट . फतेहपुर थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 01/15 के नामजद अभियुक्त नेमलाल मुर्मू को रामलाल हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है और एसएम त्रिपाठी के न्यायालय में पेश किया.
नेमलाल को जेल भेज दिया गया. हत्या की घटना तीन जनवरी की है तथा अभियुक्त फतेहपुर थाना क्षेत्र के अगैया गांव का निवासी है. रामलाल की पत्नी फुलमनी सोरेन ने हत्याकांड की प्राथमिक दर्ज करायी है.