नगर प्रतिनिधि जामताड़ाजामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय पर बैठक किया. इसमें उन्होंने कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता जामताड़ा का विकास करना है. उन्होंने कहा वे दिल्ली में रेलमंत्री से मिल कर आ रहे हैं. जामताड़ा में दो फलाई ओवर व महत्वपूर्ण ट्रेनों की ठहराव की मांग की है. आश्वासन मिला है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी की जायेंगे. यदि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही इसका लाभ लोगों को मिलने लगेगा. कहा थोड़ा समय लगेगा, विभाग बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा है. विधायक ने संकेत दिया है कि वे 27 फरवरी के बाद कई विभागों में हुए घोटाले का उजागर करेंगे. सबसे पहले पेयजल स्वच्छता विभाग में हुए घोटाले की पोल खुलेगी. कहा यहां किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं चलने वाला है. चाहे वो बिचौलिया हो या पदाधिकारी हो. वही उन्होंने कहा राज्य सरकार ने जो पेट्रोल और डीजल पर वैट लगाया गया है वो सही नहीं है. इसका असर सीधा आम लोगों पर पड़ेगा. सरकार में मैं पूरा दवाब बनाऊंगा कि जो आदेश सरकार ने जारी किया है उसे वापस लें. नहीं तो हम लोग सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभु मंडल, विनोद क्षत्री, आरशी इद उल हक, बुंबा मिश्रा, सम्राट मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.————————फोटो : 23 जाम 07
दिल्ली में रेल मंत्री से मिले विधायक डॉ इरफान, कहा
नगर प्रतिनिधि जामताड़ाजामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय पर बैठक किया. इसमें उन्होंने कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता जामताड़ा का विकास करना है. उन्होंने कहा वे दिल्ली में रेलमंत्री से मिल कर आ रहे हैं. जामताड़ा में दो फलाई ओवर व महत्वपूर्ण ट्रेनों की ठहराव की मांग की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement