नाला : झाविमो के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सड़क मरम्मत किया. पांजुनिया मोड़ से देवलेश्वर धाम जाने वाली जजर्र सड़क की मरम्मत प्रखंड अध्यक्ष किशन मुर्मू की अध्यक्षता में की गयी.
सभी कार्यकर्ता कुदाल, गैंती लेकर श्रमदान किया. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य तापिश भट्टाचार्य, माधव चंद्र महतो, अध्यक्ष गौतम महतो, शुशांत महतो, विश्वेश्वर सोरेन, हाराधन मरांडी, रविलाल गोराय, फिरदौस अंसारी, जीवन खा, काशी मंडल आदि मौजूद थे.