प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड कार्यालय में कार्यरत विभिन्न कनीय अभियंताओं के साथ बीडीओ राम नारायण सिंह ने लंबित योजनाओं को पूरा करने को लेकर बुधवार को एक बैठक की. श्री सिंह ने प्रखंड में लंबित करीब 400 योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली एवं इसे 31 मार्च तक पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया. कहा : जो योजनाएं पूरी हो गयी हो उसकी मापी पुस्तिका दो दिनों के अंदर पूरा कर कार्यालय को सूचित करें. यदि इसकी शिकायत मिली तो संबंधित जेई के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त को लिखा जायेगा. साथ ही कहा कि सभी जेई की शिकायत आ रही है कि मुख्यालय मंे आवासन नहीं कर रहे हैंै. यदि इसकी जांच हुई तो उक्त जेई को बख्शा नहीं जायेगा. इसके अलावे पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक को कड़ा निर्देश दिया कि सभी पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक पंचायत मुख्यालय मंे रहना सुनिश्चित करें. यदि कोई भी रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक प्रखंड कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नजर आये तो उसे दंडित एवं उपायुक्त को पत्र लिखा जायेगा. मौके पर बीपीओ प्रिय रंजन समेत कई जेई उपस्थित थे.
जल्द पूरी हों अधूरी योजनाएं : बीडीओ
प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड कार्यालय में कार्यरत विभिन्न कनीय अभियंताओं के साथ बीडीओ राम नारायण सिंह ने लंबित योजनाओं को पूरा करने को लेकर बुधवार को एक बैठक की. श्री सिंह ने प्रखंड में लंबित करीब 400 योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली एवं इसे 31 मार्च तक पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया. कहा : जो योजनाएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement