प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड के जितालपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच फुलपहाड़ी एवं चितलो की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच में फुलपहाड़ी की टीम ने एक गोल से चितलो की टीम को पराजित किया. विजेता टीम को दस हजार तथा उपविजेता टीम को नौ हजार रुपये बतौर पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री साइमन मरांडी द्वारा दिया गया. फाइनल मैच का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मंत्री श्री मरांडी को ग्रामीणों द्वारा पालकी से मैदान तक ले जाया गया. फाइनल मैच के मौके पर आदिवासी नृत्य मंडलियों द्वारा पारंपरिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. श्री मरांडी ने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता है उन्हें अवसर देकर आगे बढ़ाने की. उन्होंने ग्रामीणों से अपने समाज को शिक्षित व नशामुक्त बनाने की भी अपील की. टूर्नामेंट को सफल बनाने में रामशील टुडू, सामिएल मुर्मू, नारायण मालतो, संझला किस्कू, सुनीराम मरांडी आदि सक्रिय दिखे.————————————फोटो संख्या 6- मुख्य अतिथि को पालकी से ले जाते ग्रामीण. विजेता एवं उपविजेता टीमों को पूर्व मंत्री साईमन मरांडी ने किया पुरस्कृत.
BREAKING NEWS
फुलपहाड़ी की टीम ने एक गोल से हराया चितलो टीम को
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड के जितालपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच फुलपहाड़ी एवं चितलो की टीम के बीच खेला गया. फाइनल मैच में फुलपहाड़ी की टीम ने एक गोल से चितलो की टीम को पराजित किया. विजेता टीम को दस हजार तथा उपविजेता टीम को नौ हजार रुपये बतौर पुरस्कार मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement