जामताड़ा कोर्ट . खनन विभाग के सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बोदमा निवासी सपन दास के विरुद्ध सफेद पत्थर का अवैध भंडारण करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री दास को भादवि की धारा 411 के तहत अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी दस फरवरी को किये जाने की बात बतायी गयी है. जामताड़ा जिला क्षेत्र के गोखुलाड़ी और दुधकेवड़ा गांव के निकट भारी मात्रा में खनन विभाग और पुलिस ने अवैध रूप से सफेद पत्थर भंडारण कर रखने का साक्ष्य पाया है और अवैध भंडारण करने वालों की पहचान में जुटे हैं.