करमाटांड़: प्रखंड स्थित आरजीआरजी उच्च विद्यालय के कक्षा नवीं के छात्रों को साइकिल नहीं मिली है. इससे नाराज छात्रों ने सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा का घेराव किया.
छात्रों ने बीडीओ से साइकिल वितरण कराने की मांग की. इधर, बीडीओ श्री मिर्धा ने छात्राों समझा-बूझा कर शांत किया और बीपीएल नंबर के साथ आवेदन जमा करें. सभी को साइकिल दी जायेगी.