24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक, कहा

साइकिल से कोयला ढोने वालों को परेशान करती है पुलिसप्रतिनिधि, कुंडहितबागडेहरी थाना क्षेत्र में चौकीदारों द्वारा साइकिल से कोयला ढ़ोने वालों के टॉयर काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बाबत लायकापुर मोड़ पर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक हुई. जिसमें साइकिल से कोयला ढ़ोने वालों पर पुलिस द्वारा की […]

साइकिल से कोयला ढोने वालों को परेशान करती है पुलिसप्रतिनिधि, कुंडहितबागडेहरी थाना क्षेत्र में चौकीदारों द्वारा साइकिल से कोयला ढ़ोने वालों के टॉयर काटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बाबत लायकापुर मोड़ पर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक हुई. जिसमें साइकिल से कोयला ढ़ोने वालों पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की निंदा की. बैठक सीपीआइ नेता कन्हाई माल पहाडि़या के नेतृत्व में की गयी. श्री पहाडि़या ने कहा कि क्षेत्र में जलावन का एक मात्र साधन कोयला है, जो बंगाल से मुटियाओं द्वारा लाया जाता है. अभी जब कोयला ट्रक बंद हो गया है. तब पुलिस साइकिल वालों को परेशान कर रही है. श्री पहाडि़या ने कहा कि जो मुटिया साइकिल से कोयला ढो रहा है. वो न तो डिपो में और न ही ईंर्ट भट्ठों में कोयला बेचता है. ग्रामीणों को जलावन के लिये देता है. बदले में उसकी मजदूरी निकल जाती है. कहा कि क्षेत्र में मनरेगा फेल है. मजदूरों का पलायन हो रहा है. कुछ मजदूर कोयला साइकिल से लाक र जीविकोपार्जन कर रहा है. जिससे ग्रामीणों को भी जलावन के लिये भागमभाग नहीं करना पड़ता है. बैठक के बाद बागडेहरी थाना में ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस पदाधिकारियों से मिला. इस संबंध में एएसआइ भोला प्रसाद ने थाना प्रभारी से इस संबंध में वार्ता की. थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह के छुट्टी में रहने के कारण ग्रामीणों को कोई आश्वासन नहीं मिला. मौके पर जिप सदस्या सुभद्रा बाउरी, बीरू मुर्मू, जाकिर खान, कालू खान, राजेंद्र हेंब्रम, मानिक माजी, तपन माजी, भागीरथ माजी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.——————————–फोटो : 16 जाम 02 वार्ता करते पुलिस से सीपीआइ नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें