Advertisement
प्रखंड कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मनरेगा अभियंता, बीपीओ तथा प्रखंडकर्मियों ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. कर्मियों ने बीडीओ राजकिशोर प्रसाद द्वारा अनावश्यक रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा मानदेय स्थगित करने का विरोध किया है. साथ ही 14 फरवरी को 11 […]
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मनरेगा अभियंता, बीपीओ तथा प्रखंडकर्मियों ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. कर्मियों ने बीडीओ राजकिशोर प्रसाद द्वारा अनावश्यक रूप से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा मानदेय स्थगित करने का विरोध किया है.
साथ ही 14 फरवरी को 11 सूत्री शिकायत पत्र उपायुक्त को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया. इन मांगों में योजनाओं के पूर्ण हो जाने तथा अंतिम विपत्र प्राप्त होने के के बावजूद स्थल निरीक्षण के पश्चात भंडा व आपूर्तिकर्ता को भुगतान नहीं करने, मनरेगा कर्मियों को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने आदि शामिल है. इसके बाद कर्मियों के 5 सदस्यी शिष्टमंडल बीडीओ से मिलने पहुंचे, जिन्हें मिलने से मना कर दिया गया. क्योंकि बीडीओ सिर्फ दो कर्मियों से मिलना चाहते थे. मौके पर बीपीओ पवन सिंह, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, प्रखंड कर्मी, अभियंता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement