जामताड़ा : विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर गांधी मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया. खेल को देखने के लिये दूर–दूर से खेल प्रेमी पहुंचे. गांधी मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में जन विकास क्लब निरसा बनाम अग्रणी क्लब रूपनारायणपुर के बीच खेल हुआ.
जिसमें रूपनारायणपुर एक गोल से विजयी रहा. दूसरा मैच चित्तरंजन बनाम जियाड़ झारना क्लब कांसजोड़ के बीच खेल हुआ.
जिसमें कांसजोड़ की टीम एक गोल से विजयी रहा. तीसरा मैच स्पोर्टिग क्लब बथानबाड़ी बनाम समाज सुसार क्लब भालपहाड़ी के बीच खेला गया. जिसमें भालपहाड़ी पांच गोल से विजयी रहा.चौथा मैच जामताड़ा पुलिस बनाम एसकेटी निरसा के बीच खेला गया.
जिसमें जामताड़ा पुलिस टीम चार गोल से विजयी रहा. दूसरे राउंड के खेल में अग्रणी क्लब रूपनारायणपुर बनाम जियाड़ झारना के बीच खेल हुआ. जिसमें रूपनारायणपुर दो गोल से विजयी रहा. दूसरा मैच जामताड़ा पुलिस टीम बनाम समाज सुधार के बीच खेला गया. जिसमें जामताड़ा पुलिस टीम एक गोल से विजयी रहा. प्रतियोगिता में रूपनायणपुर एवं जामताड़ा पुलिस टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस आशय की जानकारी मैच मीडिया प्रभारी मंजीत कुमार हेंब्रम ने दी.