21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर व्यवस्था : नाला से हो रहा कोयले का अवैध कारोबार

जामताड़ा : गुरुवार को कुंडहित में पुलिस द्वारा जब्त किये गये कोयले से यह बात स्पष्ट हो गयी है कि नाला के इलाकों में कोयले का अवैध कारोबार अब भी जारी है. जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से ताल ठोक कर कहा गया था कि जिले में अब कहीं भी कोयला का अवैध कारोबार नहीं […]

जामताड़ा : गुरुवार को कुंडहित में पुलिस द्वारा जब्त किये गये कोयले से यह बात स्पष्ट हो गयी है कि नाला के इलाकों में कोयले का अवैध कारोबार अब भी जारी है. जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से ताल ठोक कर कहा गया था कि जिले में अब कहीं भी कोयला का अवैध कारोबार नहीं होगा.
इस बाबत नाला में कुछ अवैध खदानों को भरा भी गया था. लेकिन एक दिन में ही पुलिस थक गयी और अंजाम यह हुआ कि नाला के कास्ता में अब भी सैकड़ों खदान खुले पड़े हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब भी इन खदानों से चोरी छिपे खनन किया जा रहा है. कहीं ना कहीं इसका लाभ कोयला माफिया उठा रहे हैं. ट्रकों की जगह अब बैलगाड़ी का सहारा कोयला ढोने में लिया जा रहा है. गुरुवार को भी छह बैलगाड़ी पर कोयला लदा जब्त किया गया है. बैलगाड़ी वालों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है. सभी फरार बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें