नारायणपुर: नारायणपुर प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक बीपीओ रशिक हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंचायतवार योजनाओं की जानकारी ली गयी.
बीपीओ हेंब्रम ने पंचायत सेवकों एवं रोजगार सेवकों से आधार कार्ड सीडिंग तथा लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया. इस अवसर पर पंचायत सेवक कृष्णा मंडल, हरी लाल सोरेन, संतोष मंडल, रोजगार सेवक राधेश्याम पंडित, राम करण हांसदा, अनिल चौधरी, मो इदरिश असारी, मो शरीफ, समंतो दास, मजरुल हक, गांगाधर मंडल आदि थे.