मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के नवाडीह पंचायत के टोपाटांड़ गांव में पेयजल की समस्या है. लोग पेयजल जुटाने के लिये एक किलोमीटर दूर जाने को मजबूर है. यहां कहने को पांच चापानल है, लेकिन ये चापानल पानी देना बंद कर चुके हैं.
ग्रामीण कुंदन टुडू, चुड़का मुर्मू, पायका मरांडी ने बताया कि हमलोग कई बार उक्त समस्या से विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं जनप्रतिनिधि मुखिया विनोद हांसदा का कहना है कि इस समस्या को दूर करने हेतु विभागीय अधिकारी से बात की जायेगा.