नाला : चालेपाड़ा स्थित पार्टी कार्यालय के पास शुक्रवार को झामुमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम में विधायक रवींद्रनाथ महतो उपस्थित थे. इस दौरान दो फरवरी को दुमका में आयोजित होने वाले पार्टी के 36वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.
बैठक में जयधन हांसदा, नारायण मंडल, अशोक दे, जनार्दन भंडारी, कृष्ण कांत घोष, रानी सोरेन, तीर्थ नारायण सिंह, सुशील सोरेन, परितोष यादव, तपन कुमार झा आदि थे. इधर, फतेहपुर मे झामुमो की बैठक प्रखंड अध्यक्ष परेश यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें दो फरवरी को आयोजित स्थापना दिवस की तैयारी पर चर्चा की गयी. इस मौके पर अरुण मंडल, हाराधन मंडल, नरेश मुर्मू आदि थे.