फोटो : 22 जाम 18 शांति समिति की बैठक करते थाना प्रभारी प्रतिनिधि, मिहिजाम सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को मिहिजाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे वालों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके अलावा रात न बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने का निर्देश दिया गया है. शांति समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि डीजे के भीषण आवाज से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. निर्देश को माइकिंग के जरिये भी पूजा आयोजक तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. आदेश की अवहेलना करने वाले पूजा आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा पूजा स्थलों या सड़कों पर मजमा नहीं लगाने की भी हिदायत दी गयी है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जयश्री देवी, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, वार्ड पार्षद प्रकाश रजक, विजय मिस्त्री, सुभाषिश चंद्र, आलोक मिस्त्री, सुमित्रा राय, कृष्णा घोशाल, पूर्व नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता, डॉ सिद्धार्थ राय, शांति देवी, पुल्लू यादव, अमन अली, दीपक कुमार, सुनील चंद्र दत्ता, कामेश्वर तिवारी, प्रतिमा मजूमदार, एएसआई बीबी चौधरी, दिनेश शर्मा उपस्थित थे.वहीं विद्यासागर के करमाटांड में सरस्वती पूजा को लेकर थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रेमरंजन उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थाना प्रभारी श्री उरांव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तेज रफ्तार से दो पहिया वाहन चलाने वालों पर रोक लगायी जायेगी. उन्होंने सभी पूजा कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ठंग से एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर मनाये. मौके पर राजेंद्र मंडल, कमल यादव, नुनुलाल मंडल, गुलाब चंद्र साह, इम्तियाज अंसारी, मधुसूदन दास उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके….सरस्वती पूजा::::: थानों में हुई शांति समिति की बैठक
फोटो : 22 जाम 18 शांति समिति की बैठक करते थाना प्रभारी प्रतिनिधि, मिहिजाम सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को मिहिजाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे वालों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement