मुरलीपहाड़ी . राजकीय कृत उच्च विद्यालय नारायणपुर में बुधवार को बायोमीट्रिक पद्धति से शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति बनानी शुरू कर दी है. शिक्षकों ने बताया कि सरकार नें इस पद्धति को अपनाने का निर्देश दिया है.
अब प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालय में सभी शिक्षकगण एवं कर्मी आगमन एवं प्रस्थान के समय में अपने अंगूठे को लगाकर उपस्थिति बनायेंगे. मौके प्रधानाध्यापक जियाउद्दीन, भास्कर कुमार, अनिल कुमार, टुकलाल रविदास, छकु चंद्र दास आदि उपस्थित थे.