नाला . मानव संसाधन विकास विभाग रांची एवं सर्वशिक्षा अभियान के निर्देशानुसार बाल समागम 2014-15 का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में किया गया. इस कार्यक्रम के तहत मवि नाला, उप्रावि गोपालपुर, अफजलपुर, पाइकबड़, निश्चितपुर, बारघरिया आदि विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता हुई. इस दौरान मवि नाला में वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान वरदान या अभिशाप वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम कुशल कुमार, द्वितीय परीक्षित पाल तथा तृतीय स्थान कृष्ण घोष ने प्राप्त किया. वर्ग एक से पांच तक 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम गोपी बाउरी, द्वितीय जयंत घोष तथा तृतीय बानेश्वर मित्र आये. वहीं 200 मीटर दौड़ में जयंत घोष, बानेश्वर मित्र, गोपी बाउरी, वर्ग छह से आठ तक के लिए 100 मीटर की बालिका ग्रुप में प्रीति राउत, कविता दां आदि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की. चयनित छात्र-छात्राओं को 22 तथा 23 जनवरी को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है. मौके पर प्रअ निमाय पद घोष, दुलाल माजी, बिमल कुमार सिंह, सुब्रत चौधरी, दीप्ती साधु, अंजली मंडल, स्वपन घोष आदि उपस्थित थे. …………………………..फोटो: 19 जाम 03 कैप्सन: दौड़ में भाग लेती छात्राएं.
BREAKING NEWS
ओके…. बाल समागम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
नाला . मानव संसाधन विकास विभाग रांची एवं सर्वशिक्षा अभियान के निर्देशानुसार बाल समागम 2014-15 का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में किया गया. इस कार्यक्रम के तहत मवि नाला, उप्रावि गोपालपुर, अफजलपुर, पाइकबड़, निश्चितपुर, बारघरिया आदि विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता हुई. इस दौरान मवि नाला में वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement